Site icon Tmes taaza news

AAJ KA PANCHANG,AMAVASYA,आज है पौष अमावस्या ,आज का जाने सुभ मुइहुरत और राहुकाल ,

AAJ KA PANCHANG

AAJ KA PANCHANG आज का पंचांग 11 JAN 2024

आज पौष मास की अमावस्या तिथि है. आज ब्रह्म मुहूर्त में स्नान और ध्यान के बाद पितरों के नाम से दान कर सकते हैं. दान में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, अनाज आदि का दान कर सकते हैं. इससे पितर प्रसन्न होंगे. वहीं आज के अभिजीत मुहूर्त की बात करें तो यह 12.08 बजे से 12.49 बजे तक रहेगा. इस समय कोई भी शुभ कार्य शुरू किया जा सकता है.

AMAVASYA,अमावस्या

धार्मिक मान्यता है कि पौष अमावस्या पर स्नान-ध्यान पूजा जप-तप और दान-पुण्य करने से साधक के सुख और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है। ज्योतिषियों की मानें तो पौष अमावस्या पर भगवान शिव की पूजा-अभिषेक हेतु विशेष संयोग बन रहा है। इस योग में भगवान शिव की पूजा करने से साधक को अक्षय सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होगी।

आज पौष मास की अमावस्या तिथि है. आज ब्रह्म मुहूर्त में स्नान और ध्यान के बाद पितरों के नाम से दान कर सकते हैं. दान में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, अनाज आदि का दान कर सकते हैं. इससे पितर प्रसन्न होंगे. वहीं आज के अभिजीत मुहूर्त की बात करें तो यह 12.08 बजे से 12.49 बजे तक रहेगा. इस समय कोई भी शुभ कार्य शुरू किया जा सकता है. पौष अमावस्या पर पितरों का तर्पण भी किया जाता है। अतः साधक अपने पूर्वजों का तर्पण और पिंडदान भी कर रहे हैं |

AAJ KA PANCHANG,आज का पंचांग

तारीखः 11 जनवरी
वारः शुक्रवार
तिथिः अमावस्या (शाम 5.27 बजे तक इसके बाद प्रतिपदा तिथि)

मासः पौष
पक्षः कृष्ण
नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ (शाम 5.39 बजे तक इसके बाद उत्तराषाढ़ नक्षत्र)

करणः नाग (शाम 5.27 बजे तक इसके बाद बव करण)
योगः व्याघात योग (साम 5.49 बजे तक इसके बाद हर्षण योग)
चंद्रमा का रात 11.05 बजे तक धनु इसके बाद मकर राशि में संचरण

सूर्योदयः सुबह 7.15 बजे
सूर्यास्तः शाम 5.42 बजे तक
दिशाशूलः दक्षिण

विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1945 शोभकृत

शुभ मुहूर्त

पौष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि शाम 05 बजकर 26 मिनट तक है। इसके पश्चात, शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू हो जाएगी। ज्योतिषियों की मानें तो आज ‘शिववास’ का शुभ संयोग बन रहा है। इस योग में भगवान शिव का अभिषेक करना उत्तम माना जाता है। इसके अलावा, आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक है। वहीं, अमृत काल दोपहर 01 बजकर 15 मिनट से दोपहर 02 बजकर 43 मिनट तक है।

शिववास

शास्त्रों में निहित है कि भगवान शिव के मां पार्वती के साथ कैलाश पर रहने के दौरान अभिषेक करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। साथ ही सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। आज पौष अमावस्या पर भगवान शिव मां पार्वती के साथ अमावस्या समाप्त होने तक रहेंगे। इस समय में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी।

DISCLAIMER डिस्क्लेमर : इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Exit mobile version